आँध्रप्रदेश के गुंटूर में आयोजीत एकलव्य आ. आ. वि. तृतीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय में 13 मेडल जीते

Uncategorized

दिनांक 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजीत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तृतीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के छात्रों ने 13 मेडल जीते , जिसमे 2 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 9 कास्य पदक जीते ।
जिसमे नितेश कुमार श्याम ने तैराकी में 1 गोल्ड व एक रजत पदक जीता , अमित राज ने भी तैराकी में 1 गोल्ड व एक रजत पदक जीता, रमेश और मोहित ने कबड्डी में 1-1 कास्य पदक जीता , रोहित ने तीरंदाजी में 1 कास्य पदक जीता इसी तरह हैण्ड बाल में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए हमारे स्कूल के छात्र – चंद्रशेखर , विकास , लेखराम , आदित्य , सुलेश और पुष्पराज ने 1 – 1 कास्य पदक जीता।